Supercell Thunderstorm: 12 जून रविवार को अमेरिका (America) के लिचफील्ड में एक सुपरसेल थंडरस्टॉर्म (Supercell Thunderstorm) ने सब कुछ हिला कर रख दिया. पूरे क्षेत्र में बड़े-बड़े ओले (Hailstorm) गिरे और भारी बारिश (Rain) हुई. खराब मौसम के कारण पूरा इलाका बुरी तरह से प्रभावित हुआ.

राष्ट्रीय मौसम विभाग ने रविवार को दक्षिणी इलिनोइस और पूर्वी और मध्य मिसौरी के कुछ हिस्सों के लिए एक खतरनाक मौसम चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में बताया गया था कि छिटपुट गरज के साथ तेज हवा के झोंके और बड़े ओले पड़ सकते हैं.

रविवार को जब सुपरसेल तूफान आया तो सब कुछ तहस-नहस हो गया. सड़कों पर पानी भर गया. कई क्षेत्र जलमग्न हो गए. बड़े-बड़े ओले गिरे, जिनके कारण काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इस मंजर को रैंडी वेल्स ने कैमरे पर रिकॉर्ड किया. वीडियो में बड़े-बड़े ओले गिरते दिखाई दे रहे हैं.

क्या होता है सुपरसेल तूफान?

सुपरसेल कम से कम सामान्य प्रकार के गरज के साथ होते हैं, लेकिन उनके पास गंभीर मौसम पैदा करने की उच्च प्रवृत्ति होती है, जिसमें हानिकारक हवाएं, बहुत बड़े ओले और कभी-कभी कमजोर से हिंसक बवंडर शामिल हैं. अन्य सभी प्रकार के गरज के प्रकारों से एक सुपरसेल को जो अलग बनाता है वह यह है कि इसमें एक गहरा और लगातार घूमने वाला अपड्राफ्ट होता है जिसे मेसोसाइक्लोन कहा जाता है. अगर वातावरण अनुकूल है, तो सुपरसेल गरज कई घंटों तक चल सकती है.

ये भी पढे़ं- Gun Reform Rally में भगदड़ मचाने वाले शख्स की हुई गिरफ्तारी, सामने आया वीडियो

ये भी पढे़ं- America: मेट्रो ट्रेन के ऊपर से गुजरते दिखे 7-8 लोग, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video