Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक स्टाइलिश बंदर (Monkey) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग हैरान (Shocking) भी हैं और इस बंदर के स्वैग (Swag) की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर बंदरों के अनोखे वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं, लेकिन ये वीडियो सबसे अलग है. इस वीडियो में दिख रहे बंदर की बात ही कुछ और है.


सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में दिख रहा ये बंदर सेलेब्रिटी (Celebrity) बन गया है. बंदर का स्टाइल और स्वैग देख लोग हैरान हैं. ये कोई आम बंदर नहीं है. ये मोबाइल फोन पर गाने भी सुनता है और इंसानों की तरह बेड पर आराम भी करता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.






बेड पर आराम, हाथों में फोन


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक बंदर को आराम करते हुए देख सकते हैं. ये बंदर आराम से बेड पर लेटा है और हैरानी की बात तो यह है कि इसके हाथों में फोन है. स्मार्ट फोन (Smartphone) से बंदर की नजरें हट ही नहीं रही हैं. वीडियो में देखकर ऐसा लगता है कि मोबाइल फोन में कोई वीडियो सॉन्ग चल रहा है. बंदर के स्वैग को देख नेटिजन्स हैरान हैं. 
वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर hersey.dahil16 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 3 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 48 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. मजेदार वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं जानना चाहता हूं कि वो क्या देख रहा है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैंने ऐसा अनोखा वीडियो पहले कभी नहीं देखा.'


ये भी पढ़ें- Watch: बुजुर्ग शख्स ने अनोखे अंदाज़ में गाया मोहम्मद रफ़ी का ‘हैपी बर्थडे’ सॉन्ग, वीडियो वायरल


ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने पाइप से पिलाया बंदर के परिवार को पानी, लोग बोले- ये है सच्चा हीरो