Monkey Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) का सिलसिला जारी है. आए दिन नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इन वीडियो को देख अपने बोरिंग टाइम को एक्साइटिंग बनाते हैं. वहीं कुछ वीडियोज़ ऐसे होते हैं जो हमारे समाज को संदेश देते दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं.


हमारे समाज में पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम माना जाता है. अच्छी भावना के साथ किसी प्यासे को पानी पिलाना तो और भी पुण्य का काम है. वहीं अगर कोई बेजुबान जानवरों की प्यास बुझा रहा हो तो इससे बड़ा और क्या ही होगा. इसी को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.






पाइप से पिलाया बंदरों को पानी


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक घर की दीवार पर बंदर का पूरा परिवार चढ़ गया है. अब बंदरों को पानी पीना है या नहीं ये घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने महसूस किया. शख्स ने पाइप से बंदरों को पानी पिलाना शुरू किया और बंदर भी बड़े मजे से पानी पीते नजर आए. ये वीडियो सच में अद्भुत है. 


वीडियो ने जीता नेटिजन्स का दिल


सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और शख्स की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kajal.kushwah_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और 40 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. नेटिजन्स वीडियो देखने के बाद पानी पिलाने वाले शख्स को 'सच्चा हीरो' बता रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: ये है दुनिया का 'सबसे बड़ा' समोसा, इसे काटने के लिए लगता है छुरा


ये भी पढ़ें- Viral Video: सोते बाघ के सामने भौंका कुत्ता, फिर जो हुआ वो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे