Trending Video: ट्रैफिक पूरे देश में एक बड़ी समस्या है. आजकल सड़कों पर लोगों से ज्यादा गाड़ियां दिखाई देती है. हर शख्स आजकल अपने पर्सनल व्हीकल से यात्रा करना पसंद करता है. इसी वजह से सड़कों पर आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या लगी रहती है. इससे बचने के लिए लोग अलग अलग तरह के जुगाड़ लगाते फिरते हैं. लेकिन अगर बात की जाए किसी स्टूडेंट की तो उसका दिमाग आम लोगों से ज्यादा चलता है और जुगाड़ लगाना इनकी आदत होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में छात्र ने ऐसा ही एक जुगाड़ लगाया जिसे देखने के बाद आप को होश फाख्ता हो जाएंगे.
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग से एग्जाम देने पहुंचा छात्र
दरअसल, महाराष्ट्र के समर्थ महानगाड़े नाम के इस छात्र को एग्जाम के लिए देरी हो रही थी. भारी जाम और ट्रैफिक के चलते समर्थ ने गजब का जुगाड़ लगाया और ट्रैफिक से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया जिसकी बदौलत वो वक्त पर एग्जाम सेंटर पहुंच गया. दावा किया जा रहा है कि समर्थ अपने किसी निजी काम की वजह से पंचगनी आया हुआ था और उसके पास एग्जाम सेंटर पहुंचने में केवल 15 से 20 मिनट का वक्त बचा हुआ था. लेकिन भारी ट्रैफिक जाम को देखते हुए समर्थ का एग्जाम छूटना लगभग तय था. जिसके बाद एडवेंचर एक्सपर्ट गोविंद येवाले मदद के लिए आगे आए.
पैराग्लाइडिंग टीम ने छात्र से किया संपर्क
बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग की टीम ने समर्थ को सेंटर तक पहुंचाने का फैसला किया जिसके बाद समर्थ पहले तो हिचके लेकिन कोई और चारा ना होने की वजह से वह जल्द ही मान गए और उन्होंने पैराग्लाइडिंग के जरिए एग्जाम सेंटर तक पहुंचने का निर्णय लिया. वीडियो में पूरी टीम समर्थ को पैराग्लाइडिंग के लिए तैयार करती दिखाई दे रही है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल है जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स बोले नासा भेजो
वीडियो को सोशल मीडिया पर insta_satara नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे तो नासा भेजना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...लापरवाही की हद है, एग्जाम सिर पर था और ये घूमने चला आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर ये वक्त पर नहीं पहुंचा तो इसके साथ साथ इसका पेपर भी उड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप