IIT-JEE Time Table: जीवन में सफल बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई सालों तक मेहनत के बाद ही आप सफल हो पाते हैं. सफलता के लिए कुछ नियम बनाने बेहद जरूरी होते हैं. ये नियम आपको सही तरीके से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्टूडेंट का टाइम टेबल तेजी से वायरल हो रहा है. इस टाइम टेबल में IIT-JEE की तैयारी के लिए शेड्यूल बनाया गया है, जो अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक 17 साल के स्टूडेंट का टाइम टेबल लिखा हुआ है. छात्र IIT-JEE की तैयारी करने में लगा हुआ है. शेड्यूल के मुताबिक, यह स्टूडेंट रात को 12 बजे से सुबह 4:30 बजे तक ही नींद लेता है. इसके बाद वह दिनभर का लगभग समय वह अपनी पढ़ाई में ही लगाता है. सुबह उठने के बाद स्टूडेंट 7 बजे से जो उसने पहने पढ़ा है, वो रिवाइज करता है. फिर थोड़ी देर बाद वह क्लास का काम करता है. कभी 15 मिनट तो कभी आधा घंटा नैप लेता और फिर पढ़ने लगता है.  इस तरह छात्र करीब 17 घंटे हर रोज पढ़ाई करता है. 






 


इंटरनेट यूजर्स ने कही ये बात


इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @IndianTechGuide नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'हर स्टूडेंट इसी तरह शेड्यूल बनाता है लेकिन फॉलो नहीं कर पाता.' एक और यूजर ने लिखा, 'कभी हम भी ऐसे ही टाइम टेबल बनाया करते थे.' एक और यूजर ने लिखा, '17 घंटे पढ़ना है तो ये टाइम टेबल फॉलो करना पड़ेगा.' कई और यूजर्स ने इसपर फनी रिएक्शन दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


VIDEO: सांप मारकर उसका सूप पीती है ये लड़की, वीडियो देख आंखों को नहीं होगा यकीन!