Trending Humanity Video: दुनिया से इंसानियत धीरे-धीरे गायब सी हो रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इंसानियत को जिंदा रखा है. दयालु होना आजकल सामान्य बात नहीं है और किसी पर दया करके, उसकी बिना कोई क्रेडिट लिए मदद करना तो आज के युग में बिलकुल भी सामान्य बात नहीं है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को ये भरोसा दिलाया है कि इंसानियत दुनिया में अभी जिंदा है.
सड़क पर बैठे एक मोची को गर्म खाना खिलाते हुए, एक अजनबी का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है, जिसने लोगों को बहुत खुश कर दिया है. इस क्लिप को तानसु येजेन ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. एक अजनबी का मोची को खाना खिलाने का ये सरप्राइज देने का वीडियो (Surprise Viral Video) ऑनलाइन तेज़ी से वायरल हो गया है और लोग इसे इस अजनबी शख्स की जमकर सराहना कर रहे हैं. अजनबी ने मोची लड़के को ऐसा सरप्राइस दिया कि लोग खुश हो गए.
वीडियो देखिए:
दिल जीत रहा है ये वीडियो
ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 37 सेकंड की इस क्लिप में एक युवा मोची को सड़क पर बैठे हुए देखा जा सकता है. तभी वहां अचानक, एक अजनबी आया और चुपके से उसके पास एक खाने का पैकेज रखकर चला गया. जब मोची ने अपने बगल में रखे इस खाने के बैग को देखा और उसको खोला तो उसके अंदर उसने एक बर्गर पाया. इसके उस मोची की मुस्कान ने सब कुछ कह दिया और यूजर्स का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: महिला ने किया ऐसा अजीबोगरीब डांस, पब्लिक बोली- इस पर कोई भूत चढ़ा है क्या..!