Trending News: कोलंबिया (Colombia) के तोलिमा विभाग में रविवार, 26 जून को एक बुलफाइटिंग (BullFighting) अखाड़े में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुलफाइटिंग अखाड़े में दर्शकों से खचाखच भरा स्टैंड अचानक से गिर जाता है.
बता दें कि स्टैंड (Stand) के गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कई पीड़ितों को पास के सैन राफेल अस्पताल ले जाया गया था. कोलंबिया के निर्वाचित राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro), जिन्होंने ट्विटर पर दुर्घटना के वीडियो को रीपोस्ट किया.
उन्होंने पीड़ितों के लिए चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्होंने महापौरों से ऐसी घटनाओं को अधिकृत नहीं करने के लिए कहा है जो लोगों या जानवरों की मौत का कारण बन सकती है.
अखाड़े में मची अफरा-तफरी
बुलफाइटिंग अखाड़े में जिस समय स्टैंड गिरा उस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हर कोई इधर-उधर भागने लगा. अखाड़ में डर का माहौल बन गया और इस हादसे का वीडियो वहां मौजूद कई लोगों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
वायरल हुआ वीडियो
स्टैंड के गिरने का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर michael ortiz saiz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 51 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. 26 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 174 से ज्यादा बार री-ट्वीट कर चुके हैं और 258 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Watch: कुश्ती में बहन को हारते देख भाई ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगा ये वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: सपा के धर्मेद्र यादव ने बोली मजेदार English, पुलिस से बोले- 'How Can You रोक'