Amazing Viral Video: मकड़ियां जंगलों के साथ ही इंसानों के घरों में भी पाई जाती हैं. जाल बुनने में माहिर मकड़ियां अपने शिकार को जाल में फंसा कर मौत के घाट उतार देती हैं. आमतौर पर इंसानी बस्ती के आस-पास रहने वाली मकड़ियों को जाल में मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को अपना शिकार बनाती हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मकड़ी के जाल में फंसी एक खतरनाक चीज को देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
आमतौर पर छोटे कीड़े और कीट-पतंगों को पकड़ने वाले मकड़ी के जाल में खतरनाक सांप को फंसा देख यूजर्स सकते में आ गए हैं. सोशल वीडियो पर सामने आई एक वीडियो में मकड़ी के जाल में एक सांप को फंसा हुआ देखा जा रहा है. इस दौरान सांप खुद को बचाने के लिए तड़पते हुए छटपटा रहा है, जिस दौरान मकड़ी बिना डरे सांप का शिकार करती दिख रही है. वीडियो को देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
मकड़ी के जाल में फंसा सांप
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर technology_world_24 नाम के एक पेज पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि किसी घर के स्टोर रूम में बने मकड़ी के घने जाल में एक सांप को फंसा हुआ देखा जा रहा है. जहां एक ओर सांप खुद को बचाने के तड़पता और छटपटाता नजर आ रहा है. वहीं इसी दौरान मकड़ी भी सांप को अपना शिकार बनाने के लिए उसकी तेजी से बढ़ती दिख रही है.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
वीडियो में मकड़ी को खतरनाक सांप से बिना डरे उसके पास आकर सांप के मुंह को अपने जाल में लपेट कर उसे मौत के घाट उतारते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 81 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए मकड़ी को स्पाइडरमैन बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा 'क्या सांप बनेगा रे तू'. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'सांप के नाम पर कलंक लगा दिया.'
यह भी पढ़ेंः Video: बाइक ने सिग्नल पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मारी,