South Korea: दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जहां की जनसंख्या बहुत कम है. इन देशों के लिए फर्टिलिटी रेट बढ़ाना एक चुनौती है. बता दें कि दक्षिण कोरिया भी इस समस्या से जूझ रहा है, जो लगातार तीन वर्षों से दुनिया में सबसे कम है. दक्षिण कोरिया इसे बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसे ब्लाइंड-डेटिंग का नाम दिया गया है. वहां की सरकार ने इसके लिए बजट भी आवंटन किए हैं. बता दें कि इसके अलावा जापान और इटली समेत कई ऐसे देश हैं, जो जनसंख्या में कमी की परेशानी को झेल रहे हैं.


क्या कहते हैं दक्षिण कोरिया के युवा?


वहां स्थानीय सरकारों की मानें तो घटती जनसंख्या की वजह युवाओं में शादी की घटती इच्छा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरिया ने इसे लेकर सरकार ने पहल शुरू कर दी है. दरअसल सरकार यहां ब्लाइंड-डेटिंग कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि युवाओं में शादी की इच्छा पैदा हो सके. वहीं ब्लाइंड-डेटिंग आयोजनों की लोकप्रियता के बावजूद यहां के युवा इसे लेकर अलग राय रखते हैं.


यहां जनसंख्या में कमी को लेकर युवाओं का कहना है कि इसके लिए सबसे बड़ी समस्या बच्चों की देखभाल पर होने वाला खर्च है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश में सरकारी नौकरी की संभावना बहुत सीमित है इसके साथ ही ज्यादा देर तक काम करना पड़ता है. इस वजह से लोगों में परिवार शुरू करने की इच्छा दब गई है.


सरकार करा रही ब्लाइंड-डेटिंग


वहीं दक्षिण कोरिया के कुछ लोगों को लगता है कि यह व्यक्तिगत रूचि है और इसमें सरकार को हस्तक्षेप नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोगों का कहना है कि सरकार को वर्क लाइफ बैलेंस, जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों का हल निकालना चाहिए. बता दें कि दक्षिण कोरिया में विवाह दर में जबरदस्त कमी की देखी गई. साल 2021 में अमेरिका में प्रति 1,000 लोगों पर छह शादियां हुईं, जबकि दक्षिण कोरिया में प्रति 1,000 लोगों पर 3.8 शादियां हुईं.


दक्षिण कोरिया की सरकार के लिए यहां की घटती जनसंख्या चिंता का कारण है इसलिए सरकार ने मैचमेकिंग में रुचि बनाए रखने के लिए आयोजन करा रही है. दक्षिण कोरिया के सेओंगनाम शहर में जहां लगभग दस लाख लोगों की आबादी है वहां सरकार ने ब्लाइंड-डेटिंग आयोजन के लिए कुल बजट से 192,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 59 लाख) आवंटित किए हैं. इतना ही नहीं दक्षिण कोरियाई सरकार पूरे साल और भी ब्लाइंड-डेटिंग आयोजन करने का प्लान बना रही है.


ये भी पढ़ें:  चीन में चौमिन की तरह चाव से खाते हैं काई, मिर्ची का तड़का लगाकर बनाते है लजीज, लोग बोले- अब कौन सा वायरस फैलाओगे...