भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम कभी-कभी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे हम खुद हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिनकी वजह से हमें छोटी-मोटी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है. इन्हीं में से कुछ हादसे कैमरे में कैद हो जाते हैं और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. 


ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की दौड़ती हुई पास के पार्लर की ओर तेजी से बढ़ती है लेकिन पार्लर में लगे हुए दरवाजे से टकरा जाती है. टकराने के कारण लड़की को चोट भी लगती है और दरवाजा जमीन पर गिरकर चकनाचूर हो जाता है. 






वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़की दौड़ती हुई पार्लर की तरफ तेजी से आती है. जल्दबाजी में वह पार्लर में लगे हुए दरवाजे से टकरा जाती है. टकराने के कारण दरवाजा पार्लर के अंदर टूटकर गिर जाता है और लड़की को भी गंभीर चोट लग जाती है. दरअसल दरवाजा पारदर्शी शीशे का होता है. इसीलिए हड़बड़ी में वह दरवाजे को खुला हुआ समझकर अंदर की तरफ बढ़ती है, जिससे ये हादसा हो जाता है. ये पूरी घटना पार्लर में लगे हुए CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.


पार्लर में और कोई नहीं था. इसलिए दरवाजे के पार्लर के अंदर गिरने से कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. जिसको हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही कई लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. वहीं वीडियो के कमेंट्स में लोगों के मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग इसे दर्दनाक बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग लड़की को ट्रोल भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें –


छोटे से डॉगी के साथ खेलती नजर आई मासूम बच्ची, दिल जीत रहा ये वीडियो


सांप को अपना शिकार बनाती मछली पर हुआ घातक हमला, दिल-दहला देगा मंजर