RRB_NTPC Exams: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘कू’ के माध्यम से ये जानकारी दी है कि, “भारतीय रेल द्वारा, 9 और 10 मई को होने वाले RRB_NTPC exam के परीक्षार्थियों के लिए देशभर में 65 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.”
स्पेशल ट्रेनों के किराए लागू होंगे
रेल मंत्रालय ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में सामान्यत: स्पेशल ट्रेनों में लगने वाले किराए ही लगेंगे. स्पेशल ट्रेनों में किराए सामान्य ट्रेनों के मुक़ाबले पांच से दस प्रतिशत तक ही ज़्यादा होते हैं. स्पेशल ट्रेनों को चलाने में खर्च भी ज़्यादा आता है.
ये है अब तक फाइनल हो चुकी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1. गया से कोलकाता 2. गया से भिलाई 3. समस्तिपुर से कोलकाता 4. राजगीर कानपुर 5. सियालदाह से गोहाटी 6. भागलपुर - दरभंगा 7. हावड़ा - पटना 8. जबलपुर नांदेड़ 9. दरभंगा से नांदेड़ 10. अगरतला से दरभंगा 11. आगरा कैंट से पटना 12. वेरावल से बांद्रा 13. जयपुर से अमृतसर 14. जयपुर से इंदौर 15. काकी नाड़ा से कर्नूल 16. कोड़प्पा से राजा मुंदरी 17. काकी नाड़ा से मैसूर 18. क़ुरनूल से मैसूर 19. नरसापुर से सिकंदराबाद 20. सिकंदराबाद से अरनाकुलम 21. विजयबाड़ा से नागरसोल 22. प्रयागराज से आनंद विहार 23. जबलपुर से हज़रत निज़ामुद्दीन 24. दिल्ली से जम्मू तवी25. पुरानी दिल्ली से जम्मू 26. शालीमार से विजयवाड़ा 27. हटिया से विजयवाड़ा28. त्रिवेंद्रम से चेन्नई 29. नरसापुर से त्रिवेंद्रम30. मंगलुरु से हुबली 31. त्रीनूवेल वैली से मैसूर 32. हुबली से हुज़ूर साहब 33. नांदेड़ से मैसूर 34. मैसूर से अरनाकुलम
यह भी पढ़ें.