सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान भी हो जाते हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी हो जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटे-छोटे कीड़ों का बड़ा ही दिलचस्प अंदाज दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि कीड़े भी इंसानों की तरह बात करते हैं और अपने ग्रुप को कमांड देते हैं. वीडियो देखने के बाद आपको एक और बात मालूम हो जाएगी कि चाय के शौकीन केवल इंसान ही नहीं हैं.

Continues below advertisement

चाय लवर निकलीं चीटियां!

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दीवार पर थोड़ी-सी चाय गिराता है. इसके तुरंत बाद वहां एक चींटा आता है और गिराई गई चाय को टेस्ट करता है. कुछ सेकंड तक चींटा उसी जगह पर मंडराता रहता है और फिर वहां से निकलकर अपने ग्रुप की ओर चला जाता है. देखने वालों को लगता है कि बस अब कहानी खत्म हो गई. लेकिन असली ट्विस्ट तो यहीं से शुरू होता है.

इंटरनेट से भी तेज निकला चीटियों का सिस्टम, चाय पर बोला धावा

जैसे ही कैमरा चींटे का पीछा करता है, वह अपने ग्रुप तक पहुंचता है और मानो उन्हें कोई संदेश देता है. इसके बाद पूरा दृश्य किसी आर्मी ऑपरेशन जैसा हो जाता है. कुछ ही सेकंड में चींटों की एक बड़ी फौज वहां से निकल पड़ती है और सीधा उसी जगह धावा बोल देती है जहां चाय गिराई गई थी. कुछ ही देर में सैकड़ों चींटे उस स्थान पर इकट्ठा हो जाते हैं और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को pakamatbro नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो 5G से भी तेज है भाई. एक और यूजर ने लिखा...इंटरनेट से भी तेज नेटवर्क है भाई इनका. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे भाई, ये भी चाय लवर निकले.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल