हम जब कभी किसी सांप को देखते हैं या उसकी कल्पना करते हैं तो हमारे मन में डर उत्पन्न हो जाता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे सांप की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर आप डरेंगे नहीं बल्कि मुस्कुरा उठेंगे. इस तस्वीर में सांप के चेहरे पर 3 स्माइली देखने को मिल रही हैं. जिसकी वजह से ये सांप बाकी सांपों से अलग माना जा रहा है

सांप ब्रीडर ने बताया सच: 19 साल से सांप पालने वाले जस्टिन कोबिल्का ने बताया कि वो सुनहरे पीले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन के बॉल पाइथन की ब्रीडिंग करने की कोशिश कर रहे थे पर उन्होंने गलती से तीन येलो स्माइली फेस इमोजी वाले सांप की ब्रीडिंग कर दी. हालांकि, उन्होंने बताया कि जंगल में इस तरह के सांप का मिलना बहुत मुश्किल होता है. हर 20 सांपों में से एक इस तरह का स्माइली चेहरे का सांप पाया जाता है. जिसकी कीमत 4.37 लाख रुपये होती है.

धरती से गायब होते सांप:

ये वो सांप है जिनकी गिनती अब ना के बराबर रह गई है. जून 2020 में उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क में एक बहुत ही दुर्लभ लाल कोरल कुकरी सांप को देखा गया था. वहीं रेड कोरल कुकरी सांप रात में बाहर देखने को मिलता है बाकी समय वो जमीन के अंदर रहता है. इससे पहले ओडिशा में दो भेड़िया सांप की खोज की गई थी. जिसके दो सिर, चार आंखें और दो जीभ थीं.

इसे भी पढ़ेंः

बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को बताया घुसपैठियों की खाला, क्या करेगी टीएमसी? | uNCUT

म्यांमार में आर्मी फायरिंग में 70 से भी ज्यादा मौतें, भारत भागकर आ रहे लोग | Uncut