Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के समय में ऐसे हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसने सभी के रोंगट खड़े कर दिए हैं. आमतौर पर लोगों को सांप या फिर विशालकाय अजगर को देख दूरी बनाते देखा जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक बच्ची को विशालकाय अजगर के साथ खेलते देखा जा रहा है.


दरअसल इन दिनों कई खतरनाक और खूंखार जीवों को पालतू बनाने का ट्रेंड जोरों पर चल रहा है. जिस क्रम में कुछ लोग शेर, बाघ और तेंदुए जैसे खूंखार जानवरों को पालतू बना रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी जिन्हें भयानक और खतरनाक जीवों को पालतू बनाने का शौक है. ऐसे में अक्सर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही उनके पसीने छुड़ाते नजर आती है.






अजगर से खेल रही बच्ची


हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक बच्ची को घर में अपने पीले रंग के विशालकाय अजगर के साथ खेलते देखा जा सकता है. इस दौरान अजगर सीधा बच्ची के मुंह पर गिरकर उसे किस करते नजर आता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के होश फाख्ता हो गई हैं, वहीं इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.


वीडियो देख यूजर्स दंग


वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख 76 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'वीडियो को पहली बार देख पैरों तले जमीन ही खिसक गई.' वहीं ज्यादातर ने कहा कि इस तरह से अजगर के साथ रहना खतरनाक साबित हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल