सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सब्जी मंडी के बाहर हुई एक अनोखी घटना को कैद किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़ी सी थैली में ढेर सारी हरी मिर्च लेकर सड़क पर आ जाता है और बिना किसी हिचक के उन्हें सड़क पर फैला देता है. जैसे ही मिर्च का ढेर फैलता है, वहां मौजूद लोग हैरानी और उत्सुकता के मिश्रित भाव में खड़े हो जाते हैं. आमतौर पर हरी मिर्च को देखकर लोग केवल अपने हाथों और आंखों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहते हैं, लेकिन इस घटना में सामने आया दृश्य किसी को भी चौंका देने वाला था.

हरी मिर्च के ढेर से निकला काला और खतरनाक सांप

वीडियो में दिखता है कि कुछ ही सेकंड के भीतर मिर्च के ढेर में से अचानक एक लंबा और खतरनाक सांप बाहर निकलता है. सांप का रंग और आकार देखकर हर कोई दंग रह जाता है. लोग तुरंत पीछे हट जाते हैं और कुछ लोग मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं. सांप मिर्च के ढेर से हवा में उछलते हुए दूर भागता है और राहगीरों की नजर से ओझल हो जाता है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सांप की हरकत इतनी तेज और अप्रत्याशित थी कि उसे देखकर वहां मौजूद लोगों की सांसें थम जाती हैं और कुछ लोग डर के मारे चिल्लाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल

बेहद डरावना, कांप उठे यूजर्स

वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं और कुछ मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं कि अब हरी मिर्च सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि सांप देखने के लिए भी काम आ सकती हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मैं तो सोच रहा था कि गाय को खिलाने के लिए डाली है. एक और यूजर ने लिखा...भाई की हिम्मत को सलाम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये सांप पानी वाला सांप है, काटने से जहर नहीं फैलेगा.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां