Trending Snake Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के साथ ही साथ सांपों के वीडियो भी खूब देखे जाते हैं. सांप का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है और अगर सांप किसी को दिखाई दे जाए तब तो उसकी सिट्टी-बिट्टी ही गुम हो जाती है. कुछ सांप इतने जहरीले होते हैं कि उनका काटा पानी तक नहीं मांगता है. दुनिया भर में सांप की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं. इनके समय-समय पर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं.
सांप के एक वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों की नींद ही उड़ा दी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है जिसमें सांप को काफी ऊंचाई से छलांग मारते हुए दिखाया गया है. सांप का कारनामा देखकर एक पल के लिए तो ऐसा लगता है मानो कोई बंदर या बिल्ली छलांग मार रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.
वीडियो देखिए:
आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप के इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने शेयर किया है और इसके साथ ही एक कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘अविश्वसनीय’. मात्र 6 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख 20 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आपने कि एक सांप काफी ऊंचाई से छलांग लगा रहा है, जिसे देख लोगों के बहुत मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. वीडियो देखकर यूजर्स हैरान है और कमेंट बॉक्स पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "इच्छाधारी नागिन लग रही है."
ये भी पढ़ें:
इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है कुत्ता..इस Video ने ये बात एक बार फिर साबित कर दी