Snake Bite: भारत (India) में सांप (Snake) के काटने से हर साल हजारों मौतें होती हैं. मुंबई स्थित आईसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ की स्टडी के मुताबिक देश में साल 2000 से 2019 के बीच करीब 12 लाख लोगों की जान सांप काटने से हुई है, लेकिन इन सबके बीच कई चमत्कार भी देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक ऐसा चमत्कार पुणे (Pune) में हुआ है. यहां सांप के कांटने (Snake Bite) की वजह से 30 साल की एक लड़की की किडनी फेल हो गई थी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि दोनों किडनी फेल (Kidney Failure) होने के बाद भी यह लड़की करीब 6 हफ्ते की डायलिसिस (dialysis) के बाद पूरी तरह ठीक हो गई. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Continues below advertisement

पुणे की है घटना

रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दिसंबर 2021 को पुणे स्थित नोबले हॉस्पिटल (Noble Hospital, Pune) में 30 साल की इस लड़की को सांप काटने के बाद भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, उसका यूरीन आउटपुट (Urine Output) बाधित हो गया था, पूरे शरीर में सूजन थी. अस्पताल के डॉक्टर अविनाश ने बताया कि उस लड़की का पूरा शरीर सूजा हुआ था. उसके गुर्दे काम नहीं कर रहे थे. उसे फौरन आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उसके रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स में दिक्कत थी. लड़की में हेमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम (HUS) दिखा था, जो सांप के काटने पर होता है. किडनी बायोप्सी में भी इसकी पुष्टि हुई थी.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें : Watch: पतंगबाजी में बंदर ने लिया हिस्सा, छत पर चढ़कर यूं थामी हाथ में डोर

अब पूरी तरह ठीक है

डॉक्टर ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर थी और उसे फौरन डायलिसिस की जरूरत थी. हमारी टीम ने फौरन इलाज शुरू किया. प्लाजमाफेरेसिस (Plasmapheresis) के दौरान दूषित प्लाज्मा (Plasma) को स्पेशल प्लाज्मा फिल्टर के जरिए निकाला गया. उसे 6 हफ्ते तक डायलिसिस पर रखा गया. इन 6 दिनों के दौरान उसके यूरीन आउटपुट में भी सुधार आया. इसके बाद हमने डायलिसिस को रोक दिया. अब वह पूरी तरह से ठीक है. यही नहीं, उसकी किडनी भी अब ठीक है और उसे डायलिसिस की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें : Watch: मोबाइल के चक्कर में अपने लाडले का ध्यान रखना भूली मां, कुर्सी से गिरा बेटा फिर नहीं पड़ा असर

दुनियाभर में ऐसे 30 से भी कम केस

डॉक्टर कहते हैं कि यह बहुत ही दुर्लभ केस है. पूरी दुनिया में इस तरह के 30 से भी कम मामले सामने आते हैं जिसमें पूरी तरह से किडनी फेल होने के बाद भी मरीज बच जाए.