Upcoming Cars This Week: यह हफ्ता पूरी तरह से नई कारों के नाम रहने वाली है. टाटा और टोयोटा की कारें इस हफ्ते लॉन्च के लिए तैयार हैं. हमने आपके लिए उन कारों की जानकारी जुटाई है, जो इस हफ्ते लॉन्च होने वाली है. इनमें सबसे पहले आज टाटा सफारी डार्क एडिशन लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद टाटा अपनी CNG रेंज लॉन्च करेगी. इसी हफ्ती टोयोटा हिल्क्स भी लॉन्च होगी.


टाटा सफारी डार्क एडिशन
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) 17 जनवरी 2022 यानी आज अपनी नई कार 2022 Tata Safari Dark Edition लॉन्च करने वाली है. इसमें डार्क एडिशन की तर्ज पर इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं. इसे डार्क एडिशन अल्ट्रोज, नैक्सन, नैक्सन ईवी और हैरियर की तरह ही फिनिश दिया जा सकता है. टाटा सफारी डार्क एडिशन में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 168bhp मैक्सिमम पॉवर और 350Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!


टाटा CNG कारें
टाटा मोटर्स 19 जनवरी को अपनी सीएनजी रेंज को लॉन्च करेगी. इसमें टाटा टियागो CNG और टाटा टिगोर CNG कार हो सकती हैं. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि 19 जनवरी को उसकी दोनों सीएनजी कारें लॉन्च होंगी या उनमें से कोई एक ही लॉन्च की जाएगी. लेकिन, लॉन्च से पहले ही दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो गई है.


टोयोटा हिल्क्स
टोयोटा हिलक्स 20 जनवरी को लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. आप 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के टोकन अमाउंट पर बुकिंग करा सकते हैं. टोयोटा की हिल्क्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में आती है, जहां इसकी सीधी टक्कर इसुजु डी-मैक्स से है.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI