Trending Video: इन दिनों पालतू जानवरों (Pets) का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा ही देखा जा रहा है. ऐसे कई लोगों को देखा गया है जो अपने पालतू जानवरों के क्यूट मोमेंट्स (Cute Moments) अक्सर अपने कैमरों में रिकॉर्ड करते रहते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किए जाते हैं और तेजी से वायरल (Viral Video) होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है.


वायरल हो रहे वीडियो में एक पालतू कुत्ते की स्मार्टनेस देख यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में एक स्मार्ट डॉगी छत पर दिखाई दे रहा है, जो छत से उतरने के लिए स्मार्ट ट्रिक लगाते नजर आया है. दरअसल वायरल हो रही एक वीडियो में एक डॉगी को लकड़ी से बनी सीढ़ी को उतरते देखा जा रहा है. 






सीढ़ी उतरने के लिए अपनाई खास ट्रिक


वीडियो में डॉगी किसी इंसान की तरह ही उस सीढ़ी को पकड़ कर उतरता नजर आ रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख यूजर्स यह कहने को मजबूर हो गए हैं कि यह एक स्मार्ट डॉगी है.


कुत्ते की स्मार्टनेस के दीवाने हुए यूजर्स


वायरल (Viral Video) हो रही इस क्लिप को देख कई यूजर्स का कहना है कि इस डॉगी (Dog) का मालिक एक आर्मी मैन होगा. इसलिए उसका डॉगी मुश्किल से दिखने वाले काम को बड़ी ही आसानी से कर रहा है. कुछ का कहना है कि उनके ड़ॉगी भी इसी तरह से पेड़ पर चढ़ना और उतरना सीख गए हैं. फिलहाल बता दें कि डॉग्स की कई प्रजातियों को पुलिस और सेना में इस्तेमाल किया जाता है. जिन्हें कई मुश्किल काम करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है.


इसे भी पढ़ेंः


फ्लाइट में बच्चे ने सबको बोला Hi..! क्यूट वीडियो हो गया वायरल


Nagaland के मंत्री ने शेयर की डिनर की फोटो तो यूजर ने पूछा- आपका इतने से में हो जाएगा? मंत्री ने दिया मजेदार जवाब