Trending Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है. दरअसल ये वीडियो दो बच्चों से जुड़ा है. इसमें एक छोटा बच्चा अपने क्लासमेट (सहपाठी) पर बिना उसकी अनुमति के पेंसिल यूज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने पहुंच जाता है. इस वीडियो में पुलिस वाले उस बच्चे को समझाते हुए मैटर को खत्म करने की कोशिश करते नजर आते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.


क्या है पूरे वीडियो में


आंध्र प्रदेश पुलिस की ओर से इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें प्राइमरी स्कूल के बच्चों का एक ग्रुप कुरनूल जिले के पेड़ा कडुबुरु पुलिस स्टेशन पहुंचता है. ग्रुप में से एक बच्चा अपने क्लासमेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कहता है. वीडियो में चेक शर्ट पहने एक बच्चा हरे कलर की टीशर्ट पहने बच्चे पर आरोप लगाता है कि यह कई दिनों से मेरी पेंसिल की निब चुरा रहा है. इसलिए अब वह इस मामले को पुलिस में लाना चाह रहा है.


 






 


केस दर्ज कराने की जिद पर अड़ा रहा बच्चा


वीडियो में पुलिसकर्मी उसकी शिकायत को गंभीरता से सुनते नजर आ रहे हैं. लड़का बार-बार एफआईआर दर्ज करने पर जोर देता है. इस पर पुलिसकर्मी उसे फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहते हैं, क्योंकि उसके ऐसा करने से दोषी लड़के को जेल हो जाएगी और उसकी जिंदगी मुश्किल हो जाएगी. पुलिस उस बच्चे से समझौता करने और हाथ मिलाने को कहती है. इसके बाद भी वह बच्चा शिकायत दर्ज करने की जिद पर अड़ा रहता है. उसकी जिद को देखकर उसके दूसरे साथी भी हंसने लगते हैं. हाथ मिलाने के बाद भी वह बच्चा केस दर्ज करने और अपने पैरेंट्स को फोन करने की जिद करता है. पुलिस वाले उसे समझाते हैं कि अब वह लड़का चोरी नहीं करेगा. पुलिस आरोपी लड़के को भी मन लगाकर पढ़ने और उस लड़के के साथ मिलकर रहने को कहती है.


आंध्रा पुलिस की भी हो रही तारीफ


वीडियो में जिस कॉन्फिडेंस से बच्चे पुलिस से बात करते नजर आ रहे हैं और जिस दोस्ताना माहौल में पुलिसकर्मी बच्चों को समझा रहे हैं उससे आंध्र प्रदेश पुलिस की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि बच्चों के बात करने के तरीके से ही पता चलता है कि पुलिस कितनी दोस्ताना है.


ये भी पढ़ें


British Army Tank: शख्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा सेना का टैंक, अब टैक्सी में चलाएगा!


Eating Sand: 80 साल की 'अम्मा' रोज खाती हैं 500 ग्राम बालू, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप