Indore News: इंदौर में एक परिवार के चार भाई अपनी मूंछों के मजबूत जोड़ को कायम रखे हुए हैं, जिसकी चर्चा शहर के कई समारोह और वैवाहिक आयोजनों में होती है. दरअसल, इंदौर के रेसकोर्स रोड पर रहने वाले वर्मा परिवार के पांच भाइयों में से चार भाइयों की मूछेंं अब उनके परिवार की पहचान हो चुकी है. बता दें कि वर्मा परिवार में पांच बेटे हैं लेकिन छोटे बेटे की उम्र कम होने के चलते उसकी मूछेंं पूरी तरह से नहीं आ पाई है. लेकिन उसका भी सपना है कि वो अपने बड़े भाइयों के मूंछ क्लब का सदस्य बने.
मूंछेंं बड़ी कर अजब स्टाइल में ऊपर की तरफ मोड़कर रखने की शुरुआत साल 2013 में भावेश वर्मा ने की थी. इसके बाद जब उन्हें लोगोंं का रिस्पांस मिलने लगा तो अन्य तीन भाइयों ने भावेश की ही तर्ज पर मूंछें रखना शुरू कर दी. शुरू में सभी के द्वारा एक जैसी मूंछें रखने को लेकर परिजन नाराज भी हुए लेकिन जब उन्होंने देखा कि वो शादी ब्याह या किसी अन्य फंक्शन में जाते है लोग वर्मा परिवार के चारों भाइयों के साथ सेल्फी से लेकर फ़ोटो और वीडियो शूट करवाने के लिए लग जाते है बस इसी के बाद परिवारवालों ने भी बढ़ती मूंछों में परिवार की प्रसिद्धि को देखा और फिर किसी भी भाई को नहीं टोका.
अन्य तीन भाइयों ने भी रखी एक जैसी मूछें
भावेश वर्मा के साथ ही मोहिंदर वर्मा, विजय वर्मा और स्वप्निल वर्मा ने एक जैसी मूंछें रखी और अब सभी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते है. वही सभी एक ही बात कहते है कि मूंछों की बात और शान दोनों ही अलग हटकर होती है. इधर, वर्मा परिवार के मूंछ वाले भाइयों के अलावा एक छोटा भाई हार्दिक वर्मा भी है जिनकी अभी से बस एक ही हार्दिक इच्छा है कि वो जल्द बड़े हो और उनकी मूंछें भी आये और वे अपने भाइयों की तर्ज पर टशन में मूंछें रख दुनिया को दीवाना बना दे. फिलहाल, हंसते खेलते इस परिवार के सभी भाई अलग अलग कामों में व्यस्त रहते है लेकिन जब वो किसी सार्वजनिक स्थान या समारोह में साथ होते है तो लोगोंं की निगाहें उन पर एकटक टिकी रहती है और ये सभी जानते है कि ये सब मूंछों का कमाल है.
ये भी पढ़ें :-
Ram Mandir News: नहीं बढ़ाया जाएगा रामलला के दर्शन का समय, ये है वजह