Messing with Snake: सोशल मीडिया पर एक और खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है. वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि इस तरह का खिलवाड़ किसी की जान भी ले सकता है और इस मामले में ले भी चुका है.
अचानक सांप ने व्यक्ति के काटा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सांप को हाथ में लेकर उससे खेल रहा है. वह बार-बार सांप को छेड़ रहा है, उसे हवा में उछाल रहा है, और लोगों के सामने दिखावा कर रहा है. साथ ही व्यक्ति ने सांप को कई थप्पड़ भी मारे और गाना बजाकर नागिन डांस भी किया. जैसे वह सांप को पूरी तरह काबू में रखे हुए है. लेकिन अचानक सांप ने उस व्यक्ति को डंस लिया. देखते ही देखते व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा.
बताया जा रहा है कि सांप के काटते ही व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
सांपों के साथ छेड़छाड़ करना है खतरनाक
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग सांपों से मजाक या दिखावा करते हैं और फिर वही सांप उन्हें डंस लेता है. कई मामलों में लोग वक्त पर इलाज नहीं मिलने या जहर ज्यादा फैल जाने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं.
वन विभाग और विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों के साथ छेड़छाड़ करना न केवल खतरनाक है, बल्कि गैरकानूनी भी है. सांप एक जंगली जीव है और उसका व्यवहार कभी भी बदल सकता है. इसीलिए आम लोगों को उनसे दूर रहना चाहिए और दिखावे या रील्स के लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Video: देखते ही देखते नदी में समा गया ट्रक, जान बचाने को बिलखते रहे दो लोग, लाइव वीडियो वायरल