शादी का स्टेज हो और सालियां नाचती हुई न आएं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. लेकिन इस बार शादी में जो हुआ, उसने दूल्हे की धड़कनें ही तेज कर दीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठा था, तभी सालियों ने एंट्री मारी और माहौल गरम हो गया. हर कोई स्टेज की तरफ टकटकी लगाए देख रहा था, लेकिन जब काली साड़ी पहने एक साली ने कमर मटकाना शुरू किया, तो लोगों की सांसें थम गईं. उसकी दिलकश अदाओं और डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया. दूल्हे का भी रिएक्शन देखने लायक था. वो बस कुछ सेकंड के लिए वहीं फ्रीज हो गया, जैसे दिमाग में कोई बवाल मच गया हो. दुल्हन भी शर्म से लाल हो चुकी थी.
शादी में सालियों ने जीजा को बनाया दीवाना
शादी में दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा अगर किसी पर निगाहें टिक जाएं, तो समझो कुछ खास हुआ है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं, लेकिन सबकी नजरें 'काली साड़ी वाली साली' पर टिकी हुई हैं. जब सालियां स्टेज पर आईं तो सबने जोरदार एंट्री मारी, लेकिन ब्लैक साड़ी में एक साली ने ऐसी कमर मटकाई कि दूल्हा भी एक पल के लिए कंफ्यूज हो गया. वीडियो देखकर यूजर्स उसे "शादी की शोस्टॉपर" बता रहे हैं और खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
काली साड़ी वाली ने ला दी कयामत
जब दूल्हे ने स्टेज पर अपनी सालियों को नाचते देखा, तो उसके चेहरे पर एकदम कूल एक्सप्रेशन था, लेकिन जब काली साड़ी वाली साली ने एक जोरदार ठुमका मारा, तो दूल्हे के दिमाग में सवाल ही सवाल उठने लगे. बेचारे की हालत ऐसी हो गई कि वो न इधर का रहा, न उधर का. अब ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि भइया, काली साड़ी वाली का इंस्टा आईडी क्या है?
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स भी हुई फैन
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दूल्हा अपनी दुल्हन को भूल काली साड़ी वाली पर नजरे गढ़ाए हैं. दूल्हा एक पर एक फ्री चाहता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...काली साड़ी वाली ने कयामत ला दी.