Viral Singing Video: भारत एक ऐसा देश है जहां शहर, कस्बे या गांव हर तरफ टैलेंट की भरमार है. सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें भारत का ये हिडन टैलेंट दिख जाता है. ऐसे वीडियो खूब वायरल भी होते हैं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक बच्चे को गाना गाते हुए सुना जा सकता है. बच्चे के गाने को सुनकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गरीब बच्चे का वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में लिखा गया है कि इस बच्चे का गाना आपके दिल को छू जाएगा. बच्चा काफी फटे पुराने कपड़ों में दिख रहा है और उसके हाथ में सीमेंट का प्लास्टिक का एक कट्टा भी है. एक लकड़ी के बेड पर बैठकर ये लड़का गाना गाता हुआ दिख रहा है. बच्चा जो गाना गा रहा है उसमें वो बता रहा है कि मां के बिना बच्चे की जिंदगी कैसे अधूरी हो जाती है.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे पसंदबच्चा कुछ इस तरह से ये गाना गा रहा है, जिससे किसी की भी आंखें भर आएं... इस मार्मिक गाने को देखकर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोग अब तक देख चुके हैं, साथ ही कमेंट्स की भी भरमार है. यूजर बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर ने बच्चे को लेकर लिखा कि इतनी सुंदर आवाज भगवान का दिया गया एक उपहार होती है. वहीं कुछ यूजर्स को वीडियो में बच्चे का दर्द नजर आ रहा है. कुछ लोग इस वीडियो में सोनू सूद को भी टैग कर रहे हैं और बच्चे की मदद की अपील कर रहे हैं. फिलहाल ये मार्मिक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें - India Vs Bharat: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर आईपीएल तक, इन चीजों के बदल जाएंगे नाम! वायरल हो रहे ये मजेदार मीम्स