INDIA-Bharat Debate: इंडिया बनाम भारत की बहस तेज हो चुकी है, जी-20 के इनविटेशन कार्ड पर राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखे जाने के बाद बवाल शुरू हो गया. विपक्षी दलों ने इसे लेकर सवाल उठाए तो बीजेपी नेताओं ने जमकर समर्थन किया. इसी पूरे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस तेज हो गई है. लोग यहां भारत और इंडिया को लेकर अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. मीमर्स ने भी इस पर खूब मजे लिए हैं और कुछ यूजर्स ने अपनी कल्पना के दरवाजों को खोलकर बता दिया है कि आगे किस चीज को क्या कहा जा सकता है. 


मीम्स की आई बाढ़
इंडिया से बदलकर देश का नाम भारत करने को लेकर कई तरह के मीम सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. एक ऐसे ही पेज पर कई तरह के कार्ड शेयर किए गए हैं. जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर इंडिया गेट तक का नाम बदलकर दिखाया गया है. इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. 


आईपीएल से लेकर इंडिया गेट के नाम
पोस्ट में बताया गया है कि इंडिया को भारत करने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को स्टेट बैंक ऑफ भारत कहा जाएगा. ठीक इसी तरह इंडिया गेट को भारत गेट और गेटवे ऑफ इंडिया को गेटवे ऑफ भारत कहा जाएगा. इस पोस्ट में आईपीएल को भी नया नाम दिया गया है. इसका नाम भारत प्रीमियर लीग लिखा गया है. इसी तरह एयर इंडिया को एयर भारत और मुंबई इंडियंस को मुंबई भारत लिखा गया है. 


इसी तरह के कई मजेदार मीम ट्विटर पर भी शेयर किए जा रहे हैं, कोई नोट की तस्वीर शेयर कर रहा है तो कोई अपने पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड की तस्वीर शेयर कर पूछ रहा है कि क्या हमें इन सबको बदलवाना पड़ेगा?






हालांकि सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि नाम बदलने को लेकर कोई भी विचार नहीं किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता लगातार नाम बदलने की मांग कर रहे हैं और विपक्षी दलों को जवाब दिया जा रहा है. 



ये भी पढ़ें: भयंकर 'दस्त' से परेशान यात्री ने गंदी कर दी पूरी फ्लाइट, पायलट को करानी पड़ गई इमरजेंसी लैंडिंग