Monkey In Airport Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते. इनमें अक्सर कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आप आंखे खिल जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में एक बंदर दिखाई दे रहा है.
बंदर रास्ता भटक कर एयरपोर्ट पर पहुंच जाता है. तो वहां मौजूद एयर होस्टेस बंदर की मदद करती है. बंदर के प्रति लोग एयर होस्टेस का यह भाव देकर उसकी काफी सराहना कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
एयरपोर्ट पर बंदर की एयरहोस्टेस ने मदद की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बंदर एयरपोर्ट में दाखिल होते हुए नजर आ रहा है. बंदर एयरपोर्ट के फर्श पर चलता हुआ दिख रहा है. इसी बीच वहां एक एयर होस्टेस भी नजर आ रही होती है जो बंदर को रास्ता दिखा रही होती है. वह बंदर को एयरपोर्ट से बाहर निकलने का रास्ता गाइड करती हुई नजर आ रही होती है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी, यूजर्स बोले डीएमआरसी फ्यूचर के लिए सेफ नहीं
वह अपने हाथ के इशारों से बंदर को रास्ता दिखा रही होती है. सामान्य तौर पर अगर ऐसा होता है तो भगदड़ मच जाती है. लोगों में डर का माहौल फैल जाता है. लेकिन एयर होस्टेस की सूझबूझ और समझदारी के चलते बंदर एयरपोर्ट से बिना किसी को परेशान किया आराम से निकल जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .
यह भी पढे़ं: यूट्यूब वीडियो बना रहा था लड़का, पीछे से मां ने लगा दी जोरदार चमाट, वजह जान नहीं रुकेगी हंसी
लोग एयरहोस्टेस की कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहा यह वीडियो मूल रूप से टिक टॉक प्लेटफार्म पर शेयर किया गया था. जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर @mothershipsg नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं. इस पर 67 हजारे से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. लोग बंदर की मदद करने वाली एयरहोस्टेस की काफी तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं. तो कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'एयरपोर्ट पर जुमानजी कौन खेल रहा है.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'इंसान हो या जानवर विनम्रता जरूरी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'इसीलिए चांगी एयरपोर्ट दुनिया का सबसे अच्छा एयरपोर्ट है क्योंकि यहां पर बंदरों को भी इज्जत दी जाती है.'
यह भी पढे़ं: इस देश में हैं इंद्रधनुष की तरह रंग बिरंगे पहाड़, वीडियो देख नहीं आएगा आंखों पर यकीन, यहां देखें