सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाड़े में कई कुत्ते एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ऐसा लगता है मानों वहां पर कुत्तों के बीच एक बड़ा दंगा छिड़ गया हो. हर कुत्ता अपनी ताकत और हिम्मत दिखाने की कोशिश कर रहा है और किसी भी स्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं है. दर्शकों के लिए यह नजारा डरावना भी है और रोमांचक भी. लेकिन इसके बाद एंट्री होती है सिग्मा डॉग की जिसके बाद नजारा देखने लायक होता है.

सिग्मा डॉग की एंट्री से कुत्ते हुए नतमस्तक

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी कुत्ते एक दूसरे पर भौंक रहे हैं. लेकिन तभी वीडियो में एक सफेद कुत्ते की एंट्री होती है. यह कुत्ता ऐसा लगता है मानो पूरे बाड़े का सिग्मा नेता हो. उसकी मौजूदगी देखते ही अन्य कुत्ते शांत हो जाते हैं और लड़ाई करना छोड़ देते हैं. कुछ तो उसकी उपस्थिति देखकर ऐसे शांत हो जाते हैं जैसे भीगी बिल्ली बन गए हों. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह सफेद कुत्ता किसी तरह का नेता और डॉन की तरह है, जिसकी ताकत और आत्मविश्वास के आगे सभी नतमस्तक हो जाते हैं.

कुत्ते को पैरों तले दबोचा, नतमस्तक हुआ कुत्तों का झुंड

सबसे रोमांचक दृश्य तब आता है जब यह सिग्मा कुत्ता एक अन्य कुत्ते को ऐसे दबोचता है जैसे कोई गली का शेर अपनी ताकत दिखा रहा हो. इसके बाद बाड़े के सभी कुत्ते उसके कदमों के नीचे नतमस्तक हो जाते हैं. वीडियो को देखने वाले लोग हैरान और मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कई लोग कह रहे हैं कि ऐसा लगता है जैसे पूरे बाड़े का नियम इस एक कुत्ते ने बना दिया हो.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को govind_patel_amanganj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ताकत हो तो ऐसी वरना ना हो. एक और यूजर ने लिखा...है कुत्ता लेकिन एटिट्यूड शेरों वाला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक ही भाई वो भी तबाही, क्या माहौल बनाया है.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल