Trending Video: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला के घर जश्न का माहौल है. सिद्धू मूसेवाला की मां 58 साल की उम्र में एक बार फिर से मां बनी हैं. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी. 2 साल पहले सिद्धू मूसेवाला की कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से उनके घर में गम का माहौल था. लेकिन अब 2 साल बाद सिद्धू मूसे वाला के घर में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर घर पर जश्न मनाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो


सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के घर पर जश्न का माहौल है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वीडियो को jot_.moosa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.तो वहीं करीब 4 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स इस पर सिद्धू के परिवार को मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं.






सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कही ये बात


2 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर नन्हीं किलकारी गूंजी है, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "शुभदीप को चाहने वाली लाखों करोड़ों आत्माओं के आशिर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभ चिंतकों के प्यार के लिए आभारी हूं. सिद्धू मूसेवाला की मौत के दो साल बाद पैदा हुए उनके भाई को बलकौर सिंह ने फेसबुक पर शेयर करते हुए कहा हमें भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. आपको बताते चलें कि सिद्धू मूसे वाला की 29 मई 2022 को मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू पर हत्यारो ने 30 राउंड फायर किए थे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें; Video: लोगों ने बेटी की पढ़ाई को लेकर मारा था ताना, फिर सिक्योरिटी गार्ड ने बेटी को विदेश भेजकर दिया मुंह तोड़ जवाब