Trending: मां-बाप भले ही कितनी भी मुश्किलों में रहें, लेकिन अपने बच्चों के भविष्य के लिए वो काफी मेहनत करते हैं. इस बात को सच साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक बाप जो पेशे से एक सिक्योरिटी गार्ड है, अपनी बेटी को पढ़ने के लिए विदेश भेज देता है. वीडियो में बेटी अपने पापा को कहती है कि पापा हमने ये कर दिखाया. बेटी को विदेश भेजने के पीछे की एक बड़ी ही अनोखी वजह से जिसे देखकर आप भी लड़की पिता पर गर्व करेंगे.


दरअसल, सोशल वीडियो पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ये दिखाया गया है कि एक पिता जो पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है, उन्हें लोगों ने अपनी बेटी की पढ़ाई को लेकर ताना मारा था कि तुम अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश नहीं भेज पाओगे, लेकिन बेटी की लगन और पिता की मेहनत ऐसी रंग लाई कि दोनों ने मिलकर लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया. अब बेटी विदेश से अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर वापस आ चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.बेटी को वीडियो में अपनी डिग्री लेते हुए देखा जा सकता है.इसके बाद वो अपने पिता से गले मिलती है और कहती है कि पापा आप मेरे लाइफ गार्ड हो,हमने ये कर दिखाया.


देखें वीडियो






देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं


वीडियो को Goodnews_movment नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है,जिसे अब तक 7 लाख 26 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 36 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक भी किया गया है.लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यार सीधे तौर पर 3000 साल की भारतीय जाति व्यवस्था के खिलाफ चला गया,और जीत गए.वाहवाही. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा...उन्होंने शुरुआती कदम बताए ताकि आप दौड़ सकें. बेहतरीन पिता और बेटी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...उसके चेहरे पर ख़ुशी!! ओह, मुझे पता है कि उसे खुद पर गर्व है.


यह भी पढ़ें: lion Video: रात के समय आउटिंग करते वक्त बाइक सवार के सामने आया बब्बर शेर, देखकर गले में आ गई जान