Trending Video: फर्ज करें कि आप अपनी दुकान में पूरे सुकून के साथ बैठे हैं, तभी आपके सामने दो नकाबपोश लुटेरे आते हैं और आपसे दुकान का गल्ला खाली करने को कहते हैं. इस परिस्थिति में आप क्या करेंगे? मुमकिन है कि आप हार मान लें और सारा सामान लुटेरों को दे दें. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक दुकानदार के साहस से उसकी दुकान के माल के साथ-साथ उसकी जान भी बच गई. दरअसल, दुकान लूटने आए लुटेरों का दुकानदार ने मोय-मोय कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
दुकान लूटना बदमाशों को पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहादुर दुकानदार ने लुटेरों को बंदूक दिखाकर भगा दिया. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और लूटपाट करने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जैसे ही लुटेरे दुकान में घुसे, दुकानदार ने तुरंत अपनी बंदूक निकाल ली. यह देखकर बदमाश घबरा गए और बिना कोई नुकसान पहुंचाए वहां से भाग निकले. दुकानदार की इस चालाकी की अब पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. दुकानदार का साहस देखकर यूजर्स कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
दुकानदार का नहले पे दहला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बंदूकधारी दुकान में घुसते हैं वैसे ही दुकान में मौजूद दोनों दुकानदार पिस्टल और राइफल निकाल लेते हैं, जिसके बाद लुटेरे वहां से दुम दबाकर भाग निकलते हैं. बहादुर दुकानदारों की तारीफ अब हर कोई कर रहा है. दुकान में घटी यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो शेर पर सवा शेर हो गया. एक और यूजर ने लिखा...ये हुई ना बात, नहले पे दहला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आइंदा कभी दुकान लूटने नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल