Tokyo Trending News: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Ex-Prime Minister Shinzo Abe) को पश्चिमी जापान के नारा में गोली मार दी गई. शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने से बाद पूर्व प्रधानमंत्री को अस्पताल ले जाया गया है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे (8.29 बजे IST) की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 67 वर्षीय आबे जापान के नारा शहर की एक सड़क पर भाषण दे रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.


जापानी समाचार एजेंसी एनएचके ने शुक्रवार को सूचना दी कि घटना स्थल पर गोली चलने की आवाज सुनी गई. मौके पर मौजूद एनएचके के एक रिपोर्टर ने कहा कि आबे के भाषण के दौरान उन्हें लगातार दो धमाके की आवाज सुनाई दी.


 






 


हिरासत में संदिग्ध


जापान स्थित मीडिया हाउस एनएचके ने बताया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को पश्चिमी जापान में गोली मार दी गई. गोली चलाने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.


एक अन्य जापानी मीडिया हाउस क्योडो ने कहा कि पूर्व विश्व नेता को अभी होश नहीं आया है, वो अभी बेहोश है और ऐसी संभावना है कि वो कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट की स्थिति में हैं. 


अबे और भारत के संबंध


एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले, अबे खबरों  में अक्सर बने रहे. वो जापान में सबसे अधिक समय के लिए प्रधानमंत्री बने रहें लेकिन एक पुरानी बीमारी के उभरने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ने की घोषणा की. जापान के प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने 2006, 2014, 2015 और 2017 में भारत देश का दौरा भी किया और भारत के साथ घनिष्ठ संबंध साझा किए.


ये भी पढ़ें- Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल


ये भी पढ़ें- Trending Bill Gates Resume: 48 साल पुराना अपना बायोडाटा शेयर करते हुए बिल गेट्स ने कही ये बात, यूजर्स का चकराया माथा