Shark Tank India Judge Networh : स्टार्टअप बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का सीजन-1 खत्म हो चुका है. यह शो काफी हिट हुआ और खत्म होने के बाद भी चर्चा में है. लोग यूट्यूब पर अब भी इससे जुड़े ऐपिसोड देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनके जज समय-समय पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल शो कॉन्सेप्ट के साथ-साथ अपने जजों की वजह से भी काफी पॉपुलर हुआ. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस शो में नजर आने वाले प्रमुख जजों के नेटवर्थ के बारे में, जिसे जानकर शायद आप दंग भी हो जाएं.


1. अशनीर ग्रोवर


अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित जज रहे. इनके सख्त रुख की वजह से इन पर खूब मीम्स बन रहे हैं. अशनीर भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की कुल नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्होंने कई स्टार्टअप में भी निवेश कर रखा है. 


2. अमन गुप्ता


अमन गुप्ता बोट के को-फाउंडर हैं. बोट (bOAt) भारत की नंबर-1 इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर्स ब्रैंड है. कंपनी लगातार तेजी से तरक्की करती जा रही है. अमन की कुल नेटवर्थ करीब 10500 करोड़ रुपये है. इन्होंने भी कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर रखा है.


3. पीयूष बंसल


अशनीर ग्रोवर के बाद पीयूष बंसल इस शो के सबसे चर्चित जज रहे. पीयूष बंसल आईआईएम बैंगलुरु के स्टूडेंट रह चुके हैं. वह लेंसकार्ट के को-आउंडर और सीईओ हैं. इनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 600 करोड़ रुपये है.  


4. नमिता थापर


नमिता थापर इस शो की सबसे स्टाइलिश जजों में से एक रहीं हैं. उनका बिजनेस फार्मा सेक्टर का है. वह एमक्योर फार्मास्यूटिकल कंपनी की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो यह करीब 600 करोड़ रुपये है.


5. अनुपम मित्तल


अनुप मित्तल अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शो में इन्होंने भी लोगों का ध्यान खूब खींचा. अनुपम शादी डॉट कॉम के को-फाउंडर हैं. इन्होंने भी कई स्टार्टअप में निवेश कर रखा है. इनकी कुल नेटवर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है.


ये भी पढ़ें


Alexa स्पीकर के बाद Alexa वाले Earbuds पर लॉन्च होते ही आ गया शानदार ऑफर!


आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर है इस मैलवेयर की नजर, इस तरह अपने डिवाइस को रखें सेफ