Viral Video: आजकल सेल्फी खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कोई अभिनेता हो य़ा कोई खास मौका य़ा फिर खूबसूरत नजारा लोग उसके साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते. मगर कभी-कभी लोगों को उनकी इसी आदत की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. कई बार देखा गया है कि सेल्फी के चक्कर में लोगों ने अपनी जान तक जोखिम में डाल दी है. ऐसा ही एक मामला आजकल सोशल मी़डिय़ा पर खूब वाय़रल हो रहा है.

दरअसल एक शख्स समन्दर के किनारे सेल्फी ले रहा था तभी अचानक समुन्दर में तेज लहर आ गईं और वह शख्स भागने लगा. उसे भागता देखकर अन्य लोग भी भागने लगे. लेकिन वे पानी से बच नहीं सके और आखिरकार समुन्दर की लहरों ने उन्हें भिगो ही दिय़ा. ये वीडिय़ो सोशल मी़डिय़ा पर खूब वाय़रल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.  

वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र के किनारे खड़े लोग पानी से बचने की खूब कोशिश करते हैं लेकिन वे इससे बच नहीं पाते हैं. कुछ ही सेकेंड में पानी सभी को भिगो देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास खड़ी साइकिल पानी में बहती हुई दिख रही हैं.

ये वीडियो इन दिनों इंस्ट्राग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी संख्या में देखा जा रहा है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को देखकर हंसते हुए नजर आ रहे. बता दें कि वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें:Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जानWatch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल