Assam Flood: असम में भारी बारिश के चलते दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. असानी चक्रवात के बाद से लगातार असम में बारिश हो रही है जिस कारण कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के मुताबिक, भूस्खलन की घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई.


एक अधिकारी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आयी हैं जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही माईबांग और माहूर के बीच रेल मार्ग भी प्रभावित हुई है. भूस्खलन के चलते ट्रेन अपने तय समय के मुताबिक नहीं चल पा रही हैं. पूर्वात्तर फ्रंटियर रेलवे के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 






उपायुक्त नाजरीजन अहमद के मुताबिक, एक परामर्श जारी किया गया जिसमें लोगों को यात्रा करने से बचने को कहा. बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक असम में 15 मई तक कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश होने की संभावना जतीयी गई है. इसके अलावा, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के अनुमान हैं.  


यह भी पढ़ें.


Gyanvapi Survey: हिंदू पक्ष का दावा- तहखानों में मिले मूर्तियों के भग्नावशेष, शरारती तत्वों ने भर दी थी मिट्टी


Gyanvapi Masjid Survey: 284 मिनट, 52 लोग और तहखाना... ज्ञानवापी मस्जिद में चले सर्वे के दौरान क्या-क्या मिला? जानिए