Seema Haider Sachin Exclusive Interview: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का देश में एक साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर सीमा हैदर और उनके पति ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. सीमा हैदर ने इस मौके पर कहा कि भारत आने के बाद में खुलकर जी पा रही हूं. पाकिस्तान में मुझे डरकर रहना पड़ता था लेकिन अब मैं पूरी तरह यहां की हो चुकी हैं.


सीमा हैदर ने कहा, "भारत आकर मैं हर त्योहार खुशी से मना रही हूं और आगे भी ऐसे ही सारे त्यौहार मनाती रहूंगी.' वहीं, सचिन से पूछे जाने पर कि अगर सीमा को भारत की नागरिकता नहीं मिलता है, तो उस परिस्थिति में वे क्या करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, "पहली बात तो ऐसी नौबत आएगी नहीं. मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है."


गुलाम हैदर की धमकी पर सचिन ने दिया जवाब


सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के धमकी देने के मामले में सचिन ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "अगर मैंने बोला चालू कर दिया तो पूरा पाकिस्तान हिला दूंगा. चार साल पहले हैदर सीमा और चार बच्चों को छोड़कर चला गया था, तो अब क्यों बोल रहा है. चार साल से तो अपने परिवार को तो झांककर भी नहीं देखा. साल 2020 से मैं सीमा से बात कर रहा था और तब से उसने सीमा से कोई बात नहीं की. अब सीमा और बच्चों की याद कैसे आ रही है? गाली जवाब से हल नहीं निकलता. प्यार से बोले. अगर मैंने बोलने चालू कर दिया तो पूरा पाकिस्तान हिला दूंगा."






बता दें कि इससे पहले गुलाम हैदर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि सीमा को ऐसी सजा मिलेगी कि वो मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेगी.


यहां देखें पूरा वीडियो



ये भी पढ़ें-


Chandrika Dixit Exclusive: एबीपी न्यूज से ट्रोल्स पर बोलीं वड़ा पाव गर्ल, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन...'