Seema Haider Daughter Name: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा के घर पिछले दिनों बेटी ने जन्म लिया था. बीते 8 मार्च को सीमा हैदर पांचवे बच्चे की मां बनी थीं. इससे पहले पाकिस्तान में उनके चार बच्चे थे, जिनको लेकर वह भारत चली आई थीं. अब सीमा हैदर ने अपनी बेटी का नामकरण किया है. बेटी का नाम हिंदुस्तान रखने पर लोग सीमा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स बेटी का हिंदुस्तानी नाम रखने से खुश हैं और सीमा हैदर को देशभक्त करार दे रहे हैं.
बता दें, सीमा हैदर ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी बेटी का नाम रखने को लेकर सजेशन मांगे थे, जिसको लेकर बहुत से नाम आए. सीमा हैदर का कहना है कि बहुत से लोगों ने एक ही नाम सुझाया, जिसके बाद नामकरण संस्कार ने पंडित जी ने भी उसी नाम पर मुहर लगा दी.
सीमा हैदर ने क्या रखा बेटी का नाम
सीमा हैदर ने अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है. उन्होंने बेटी का हिंदुस्तानी नाम भारती मीणा रखा है. सीमा हैदर का कहना है कि बेटी का नाम में भारत भी है. वहीं, बेटी का निक नेम मीरू या मीरा रखा गया है, जो भगवान कृष्ण की परम भक्त थीं. बेटी के नामकरण में वकील और सीमा हैदर के मुंहबोले भाई एपी सिंह भी मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन
सचिन और सीमा हैदर की बेटी के नामकरण की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग सीमा हैदर की बेटी का हिंदुस्तानी नाम रखने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे नौटंकी करार दे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छा है भारती...भारत का भारती. एक और यूजर ने लिखा, मेरा पसंद का नाम अच्छा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इसपर भरोसा मत करो, ये नौटंकी है. एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, बहुत अच्छा नाम रखा है.
यह भी पढ़ें: सफेद मोजे पहनकर बताया कितना साफ सुथरा है दुबई, वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश