Delhi Accident News: दिल्ली के द्वारका जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में करीब पौने नौ बजे 7 साल का बच्चा अहान अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार से गली में दाखिल हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी ने अहान को कुचल दिया. इसके बाद कार पास की दीवार से जा टकराई.  

स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर क्या कहा?

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज सुनकर सभी बाहर निकले तो देखा कि अहान कार के नीचे दबा हुआ था. खून से लथपथ हालत में उसे तुरंत कार के नीचे से निकाला गया और पास के अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टर बच्चे की जिंदगी बचाने की कोशिश में जुटे हैं.  

पुलिस की कार्रवाई

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "बाबा हरिदास नगर थाने में एक बच्चे के स्कॉर्पियो कार से घायल होने की सूचना मिली थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पता चला कि घायल बच्चा सैनिक एन्क्लेव का निवासी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. संबंधित स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस मामले में चालक की गिरफ्तारी या हादसे की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इलाके के लोग इस घटना से सदमे में हैं और बच्चे के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.