Seema Haider And Sachin Video: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए सब कुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ग्रेटर नोएडा के सचिन से सीमा ने शादी कर ली और अब अपने चार बच्चों के साथ नोएडा में ही रह रही है. सीमा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड करते हैं, ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में सीमा और सचिन एक न्यूज चैनल के साथ लाइव जुड़े हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिससे एंकर को ये कहना पड़ता है कि कैमरा चालू है...

भारत आने के बाद सीमा हैदर के कई इंटरव्यू हुए, जिनमें वो कभी अपने प्यार का इजहार करती दिखीं तो कभी खुद पर लगे आरोपों को लेकर सफाई देती नजर आईं. अब एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग इस क्लिप को बार-बार देख रहे हैं. 

लाइव टीवी पर रोमांसदरअसल जब ये टीवी इंटरव्यू चल रहा था तो अचानक सचिन और सीमा रोमांटिक होने लगे, इस दौरान टीवी पर दोनों के वकील भी मौजूद थे. जब सीमा और हैदर काफी करीब आने लगे और उनका रोमांस बढ़ता रहा तो एंकर को खुद ही कहना पड़ा कि सचिन जी कैमरा चालू है... वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन जब सीमा की तरफ बढ़ता है तो सीमा उसे कोहनी मार देती है. इसके बाद भी अगले कुछ मिनट तक ये रोमांस चलता रहता है.

वकील बोले- इनका प्यार अमरइसके बाद सीमा और सचिन के वकील बीच-बचाव करते हुए बोलते हैं कि इनका तो प्यार ही अजर-अमर है, फिर चाहे वो कैमरे के पीछे हो या फिर कैमरे के आगे... फिलहाल इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं और सचिन को नॉटी बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Viral Video: पानी नहीं, आग की लपटों में नहाता दिखा ये शख्स, वीडियो देख दहल उठेगा आपका दिल