Flood in Arunachal Pradesh Viral Video: देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) और उससे हो रही तबाही देखी जा रही है. हाल ही में उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर भी एक पहाड़ के बड़े हिस्से को भारी बारिश के बाद दरक कर गिरते देखा गया. वहीं बीते दिनों बारिश के कारण कई वाहनों को नदियों के तेज बहाव में बहते देखा गया.


फिलहाल देश में बारिश का और उसके बाद उफान पर बहने वाले नदी नालों को पार करने वालों का दौर अभी थमा नहीं है. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक स्कॉर्पियों को उफनते नाले को फंसकर बहते देखा जा रहा है. फिलहाल राहत की बात यह है कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है.






हादसे में सभी सुरक्षित


जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के कई जिले इन दिनों भारी बारिश का सामना कर रहे हैं. ऐसे में वहां कई नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच लोअर सुबनसिरी जिले के चिपुता गांव में एक स्कॉर्पियो अचानक आई बाढ़ में फंस गई. जिसमें समय रहते हैं उसमें सवार लोग उतर गए.


वायरल हो रहा वीडियो


इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि उफान पर आए नाले के पानी में स्कॉर्पियो किसी घास के तिनके की तरह ही बहती दिख रही है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. ज्यादातर यूजर्स कमेंट कर उफान पर बह रहे नदी-नालों से दूर रहने की बात कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Video: बेटे ने पिता को WWE अंदाज में पीटा, दिखाया रैंडी ऑरटन का फेवरेट मूव


Video: गांव वालों ने पानी निकालने के लिए बनाया खास जुगाड़, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे