Apple's Dynamic Island on Android: Apple के Iphone के सभी दीवाने हैं. अब एप्पल (Apple) ने अपना iPhone 14 सीरीज भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Pro वर्जन्स में कुछ ऐसा किया है जो अब तक कोई नहीं कर पाया है और लोग इसके दीवाने हो गए हैं. कंपनी ने अपनी 14 सीरीज के Pro वर्जन्स में एक अलग डिजाइन वाला नॉच (Notch) दिया है. यह दिखने में काफी यूनिक और शानदार है और कई काम करता है. कंपनी ने इसे डायनेमिक आइलैंड (Dynamic Island) नाम दिया है. कंपनी ने इसे विभिन्न प्रकार के अलर्ट, नोटिफिकेशन और इंटरैक्शन दिखाने के लिए डिजाइन किया है. लेकिन अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप आ गया है, जो एंड्रॉयड (Android) यूजर्स को यही एक्सपीरियंस देगा...


DynamicSpot से मिलेगा Dynamic Island


जॉमो (Jawomo) ने DynamicSpot नाम का एक नया ऐप विकसित किया है जिससे आपका स्मार्टफोन (Smartphone) कुछ हद तक ऐप्पल (Apple) के डायनामिक आइलैंड (Dynamic Island) की कॉपी लग सकता है. यह ऐप प्ले स्टोर (PlayStore) पर मुफ्त में उपलब्ध है. आपको बता दें, इस ऐप से आप "आईलैंड"(Island) की स्थिति और आकार को भी समायोजित कर सकते हैं. इसके साथ ही यह आपको यह चुनने की अनुमति देता है कि आपकी स्क्रीन पर किस प्रकार की सूचनाएं दिखाई दें. यही नहीं, डायनामिकस्पॉट (DynamicSpot) एक साथ दो पॉपअप नोटिफिकेशन भी दिखा सकता है. ऐप के मुफ्त वर्जन में आप सीमित कार्य ही कर सकते हैं, यदि आपको इसे पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल करना है तो 4.99 डॉलर (500 रुपये) का भुगतान कर इसका प्रो विकल्प प्राप्त किया जा सकता है.


Phonearena ने  एक प्रिंटशॉट शेयर किया है, जिसमे यूजर्स के लिए अधिक सुविधाएं अनलॉक हो जाती हैं. जैसे कि, यह यूजर्स को लॉक स्क्रीन पर डायनामिकस्पॉट (DynamicSpot) प्रदर्शित करने और सिंगल टैप और लॉन्ग प्रेस क्रियाओं तक पहुंचने की सुविधाएं देता है. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि ऐप को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसमें कोई विज्ञापन भी नहीं है. हालांकि, यह अभी भी बीटा चरण में है और इसमें कुछ समस्याए हो सकती है. इसको बेहतर बनाने के लिए इस पर अब भी काम चल रहा है. इसके अलावा, ऐप में कुछ बग भी देखने को मिल सकते हैं. जब तक Android निर्माता एक समान विकल्प लाने का निर्णय नहीं लेते, तब तक आपके लिए अपने Android फोन पर Apple के डायनामिक द्वीप(Dynamic Island) को प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा तरीका है.


ये भी पढ़ें-


Samsung One UI 5.0: इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें डिटेल


iPhone 13 Pro Max पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऑफर जान हो जाएंगे हैरान