इन दिनों देश में मानसून का सीजन चल रहा है. कई राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सड़कों का हाल ऐसा हो गया है जैसे छोटे-छोटे तालाब बन गए हों. पानी भरने की वजह से लोगों का चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया है और हादसों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं.
कुछ वीडियो ऐसे भी हैं. जहां लोगों अपनी गलती से ही हादसों का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की स्कूटी पर पानी में फंसी नजर आती है और फिर अपनी जिद के चलते अचानक धड़ाम से गिर जाती है. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पानी में स्कूटी पर बैठी रही लड़की फिर धड़ाम से गिरी
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का और लड़की बारिश के पानी से भरी सड़क पर नजर आते हैं. उनकी स्कूटी पानी में बुरी तरह फंसी होती है. लड़का काफी जोर लगाकर स्कूटी को निकालने की कोशिश करता है. लेकिन वो टस से मस नहीं होती. हैरानी की बात यह है कि लड़की पूरे समय स्कूटी पर ही बैठी रहती है.
यह भी पढ़ें: बारात नहीं रुकनी चाहिए... बारिश से बचने के लिए दूल्हे ने किया ऐसा जुगाड़ कि वायरल हो गया वीडियो
नीचे उतरने की ज़हमत नहीं उठाती. लड़का थोड़ी देर बाद थक कर कुछ कहता है और ऐसा लगता है कि वह गुस्से में स्कूटी छोड़ देता है.लड़के ने स्कूटी छोड़ी या छूट गई. मगर अगले ही पल स्कूटी समेत लड़की धड़ाम से पानी में गिर जाती है. यह पूरा नज़ारा कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अरे भाई जगह दे दो..बाइक वाले ने की ओवर टेक की कोशिश और हो गया कांड- वीडियो हो रहा वायरल
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fuddu_sperm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं. तो वही कई लोगों के इस पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए 'लिखा है पापा की परी जलपरी बन गई.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'पाप धुल गए मत बोलो यार.' तो एक अन्य यूज़र ने लिखा है 'ब्रेकअप से पहले का सीन.' एक और यूजर ना कहां है कि 'अरे उसने जानकर नहीं गिराया उसका हाथ स्लिप हो गया था.'
यह भी पढ़ें: काम का टेंशन, लोन का झंझट और शांति की तलाश में चीन के युवाओं ने उठाया अजीब कदम, डॉक्टर बोले- ये खतरनाक