सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि किसी पहाड़ी क्षेत्र का लगता है. यहां घुमावदार सड़कों पर एक पल्सर बाइक सवार पूरी रफ्तार में आगे निकलने की कोशिश कर रहा होता है. उसके आगे एक स्कॉर्पियो कार चल रही है और दोनों ही वाहन पहाड़ी रास्ते पर जैसे-जैसे आगे बढ़ते हैं, बाइक सवार कार को ओवरटेक करने की जद्दोजहद में लगातार अपनी बाइक को तेजी से चलाता है. लेकिन उसके बाद जो होता है वो जरूर आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.

ओवरटेक करने के चक्कर में हो गया कांड

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बार वो कार के बेहद पास तक पहुंचता है लेकिन रास्ता तंग होने की वजह से आगे नहीं निकल पाता. वीडियो में बाइक सवार का कैमरा चालू होता है और वह हर उस मौके की तलाश में रहता है जब उसे एक फुट भी जगह मिले ताकि वह कार को पार कर सके. थोड़ी ही देर में जैसे ही उसे हल्की सी साइड मिलती है, वो पल्सर की रफ्तार बढ़ाकर स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने की कोशिश करता है. लेकिन तभी स्कॉर्पियो चालक अचानक बिना इंडिकेटर के दाईं ओर कार को मोड़ देता है. इस मोड़ में स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा सीधा जाकर बाइक से टकराता है. और फिर जो होता है, वह बेहद डराने वाला है.

कार से टकराकर बुरी तरह से गिरा बाइक सवार

बाइक सवार सीधे सड़क पर गिर पड़ता है. उसकी बाइक दूर जा गिरती है और कैमरे का लेंस टूटने की आवाज के साथ वीडियो भी वहीं बंद हो जाता है. उसके बाद क्या हुआ, ये वीडियो में नहीं दिखता, लेकिन जो देखा गया उसने ही देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. ये वीडियो सिर्फ एक हादसे का नहीं, बल्कि एक सबक भी है कि पहाड़ी रास्तों पर रफ्तार और जल्दबाजी, दोनों ही जानलेवा हो सकती हैं. ओवरटेक करने की जिद कभी-कभी ऐसी कीमत वसूलती है जिसे इंसान जिंदगी भर नहीं चुका सकता… या फिर कभी जिंदगी ही नहीं बचती.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स ने दे डाली नसीहत

वीडियो को @Deadlykalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...काफी जगह थी पास करने के लिए, गलती तो कार वाले की लग रही है. एक और यूजर ने लिखा...बाइक सवार छपरियों को ऐसी सड़कों पर बैन कर देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बाइक सवार की भी गलती है, हीरो नहीं बनना चाहिए था.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो