हम सभी ने हॉलीवुड फिल्म जुरासिक पार्क अवश्य देखी होगी. जिसमें हमने कई तरह के डायनोसोर्स को देखा था. जिसमें हवा में उड़ने वाले डायनोसोर के साथ ही धरती पर चलने और शाकाहारी से लेकर मांसाहारी डायनोसोर देखे गए थे. फिलहाल डायनोसोर के जीवन और उनके काल को लेकर कई लेख मिलते हैं. फिलहाल हाल ही में स्कॉटलैंड में एक उड़ने वाले डायनोसोर का जीवाश्म मिला है. 

हाल ही में खोजा गया जीवाश्म टेरोसॉर (Pterosaur) का बताया जा रहा है, जिसके 8 फीट तक बड़े पंख थे. फिलहाल इसे जार्क स्कीएनएक (Dearc sgianthanach) नाम दिया गया है, जो कि स्कॉटलैंड में आयल ऑफ स्काई (Isle of Skye) में खोजा गया है. वैज्ञनिकों का अनुमान है कि यह तकरीबन 16 करोड़ साल पुराने टेरोसॉर का जीवाश्म है.

स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय संग्रहालय का कहना है कि जुरासिक काल से खोजी गई अपनी तरह का सबसे बड़ा जीवाश्म है. संग्रहालय के अनुसार इस टेरोसॉर (Pterosaur) डायनोसोर के पास  8 फीट से अधिक का अनुमानित पंख था, जो एक अल्बाट्रॉस के समान था. 

फिलहाल एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में जीवाश्म विज्ञान के प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट का कहना है कि यह खोज 1800 के दशक की शुरुआत से ब्रिटेन में सबसे अच्छी खोज है, जब प्रसिद्ध जीवाश्म खोजी मैरी एनिंग ने दक्षिणी अंग्रेजी तट पर कई महत्वपूर्ण जुरासिक जीवाश्मों को उजागर किया था. उन्होंने कहा कि जीवाश्म में पंख से हल्की हड्डियां थीं, जो की कागज की चादरों की तरह पतली थी. 

प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट का कहना है कि यह हमें बताता है कि क्रेटेसियस काल से बहुत पहले, जब वे पक्षियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, तब से टेरोसॉर हमारे विचार से बहुत पहले बड़े हो गए थे, और यह बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं टेरोसॉर को दिया गया नाम जार्क स्कीएनएक (Dearc sgianthanach) का अर्थ 'पंखों वाला सरीसृप' है.

इसे भी पढ़ेंःमेट्रो में सीट पाने के लिए शख्स ने रचा ऐसा ड्रामा, महिला ने तरस खाकर दे दी अपनी सीट, लेकिन फिर हुए ये खुलासा

खुजली करने के लिए हाथी ने किया ऐसा काम, उड़े लोगों के होश