सोशल मीडिया भी कमाल की चीज है. यह किसी भी उदास इंसान को पलभर में हंसाने का दमखम रखती है. आए दिन इस पर ऐसे-2 फनी वीडियोज वायरल होते हैं कि जिन्हें देखकर आपकी हंसी ही नहीं रुकेगी. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-2 लोटपोट हो जाओगे.
शख्स की गोद में बच्चा देख महिला ने छोड़ी सीटयह वीडियो एक मेट्रो का है. जिसमें एक शख्स गोद में एक बच्चे को खिला रहा होता है, पूरी मेट्रो खचाखच भरी हुई होती है और उस शख्स को बैठने के लिए कोई सीट नहीं मिलती. शख्स की गोद में बच्चे को देखकर एक महिला को उस पर तरस आ जाता है और वह उसके लिए अपनी सीट छोड़ देती है.
असलियत सामने आने पर महिला रह गई दंगअसली कहानी तो अब शुरू होती है. जैसे ही वह शख्स उस सीट पर बैठता है उसके हाथ से बच्चा गायब हो जाता है. दरअसल होता ये है कि उसके हाथ में कोई बच्चा होता ही नहीं है. मेट्रो में उसे सीट मिल जाए इसके लिए वह कपल को अपने हाथ में इस तरह से पकड़े हुए होता है मानो उस कंबल के अंदर कोई बच्चा हो. वीडियो देखने के बाद आपको ये एहसास ही नहीं होगा कि इस शख्स की गोद में बच्चा नहीं.
उसके हाथ में खाली कंबल देखकर बगल की सीट पर बैठी महिला सकपका जाती है. वहीं अपनी सीट छोड़कर खड़ी हुई महिला के भी होश उड़ जाते हैं. हालांकि बाद में उस शख्स को एहसास होता है कि सीट पाने के लिए उसने महिला के साथ गलत किया है, इसलिए वह उस सीट से उठता है और उस महिला से वापस अपनी सीट पर बैठने के लिए कहता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
फैन ने की खूबसूरत मॉडल के एक दांत की डिमांड, 15 लाख रुपये लगाई कीमत
अस्पताल से चोरी हुआ था नवजात बच्चा, 16 साल बाद इस तकनीक से मां-बाप ने बेटे को खोजा