Viral Video: वर्तमान में देश में राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार शिक्षा (Education) के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है. जिसके तहत देश के कई दूर-दराज के इलाकों में भी स्कूलों (School) को खोला जा रहा है. जिससे वहां की जनता शिक्षित हो सके और उनका भविष्य उज्जवल हो, फिलहाल आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें बच्चों को अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने के लिए स्कूल जाते देखा जा रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो भारत के पूर्वोत्तर राज्य का बताया जा रहा है. वीडियो को मणिपुर के खेंग्जोई का बताया गया है. इसमें कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर कीचड़ से भरी सड़क में चलते नजर आ रहे हैं.
जान जोखिम में डाल सड़क पर चलते बच्चे
वायरल हो रही इस क्लिप में एक ऊंची पहाड़ी पर कीचड़ से पटी सड़क पर बच्चे चलते देखे जा रहे हैं. इनके एक ओर खाई है तो दूसरी सड़क पर पैर को धंसा रही मिट्टी. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों से की गई एक छोटी सी भी गलती उनकी जान पर भारी पड़ सकती है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को देख आग बबूला होते देखे जा रहे हैं और राज्य सरकार से बच्चों की अच्छी पढ़ाई व्यवस्था के लिए सड़कों को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग करते देखे जा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर का कहना है कि बच्चे काफी मुश्किल से ही जा पा रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि राज्य सरकार को सड़क बनाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए.
इसे भी पढ़ेंःपार्क में नन्हीं चिड़िया से मिलकर क्या सोचता है कुत्ता? देखिए इस मजेदार Video में
अमेरिकी YouTuber ने बोली तेलुगु तो रेस्तरां से मिला मुफ्त खाना, दिल जीत लेगा Video