Trending Ladki Ka Video: सड़क पर गाड़ी चलाते समय, यातायात के नियमों (Traffic Rules) को ताक पर रखना सबसे बड़ी बेवकूफी कहलाती है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें लोग हीरोपंती दिखाने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार होते नजर आते हैं. लकड़ियां भी लड़कों से कुछ कम नहीं होती हैं, उन्हें भी स्टाइल मारने के चक्कर में औंधे मुंह गिरते हुए, कई वीडियो में देखा गया है. ऐसे एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है.
ऐसा ही एक वीडियो एक युवती का वायरल (Girl Viral Video) हुआ है, जो बिना हेलमेट पहने तेज़ी से स्कूटी, सड़क पर दौड़ाए जा रही है. जबकि पास से गुजर रहा एक मोटरसाइकिल सवार युवक, लड़की से ये कहता हुआ वीडियो में सुनाई देता है कि हेलमेट पहन लो. इस पर भी युवती उसको अनसुना करके आगे बढ़ जाती है. फिर जो होता है उसे वो जिंदगी भर याद रहेगा.
वीडियो देखिए:
आगे जाकर गिर गई युवती
वीडियो में आगे आपने देखा कि बिना हेलमेट लगाए ये स्कूटी सवार युवती जब आगे बढ़ती है तो एक बाइक सर हल्का टकरा जाती है और आगे जाकर असंतुलित होकर गिर जाती है. आस पास से गुजर रहे लोग तब उसकी मदद करते हैं. पापा की परी का तब मुंह देखने लायक था. हालांकि, इस घटना में उसको ज्यादा चोट नहीं लगी और वो बाल बाल बच गई, लेकिन ध्यान रखिए ये तो बस एक वार्निंग थी. यही घटना विकराल रूप भी ले सकती थी. इसलिए ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करने में ही सबकी भलाई है.
ये भी पढ़ें: बिना इनविटेशन देसी शादी में पहुंचा विदेशी जोड़ा, फिर किया ये काम..