Sanchita Bashu News: बिहार के भागलपुर की रहने वालीं एक्ट्रेस संचिता बासु (Sanchita Bashu) अपने रील्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस लाखों में हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं. उन्होंने साउथ की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में लीड हीरोइन की भूमिका निभाई थी. लोग उनके रील्स और फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. संचिता बासु पर एक ट्रक ड्राइवर दिल दे बैठा है. उसका कहना है कि मैं संचिता से प्यार करता हूं और मैं उनके बिना जी नहीं पाऊंगा. वह संचिता की खातिर दोनों किडनियां भी डोनेट करने को तैयार है.

ड्राइवर ने कही दिल की बात

बॉबी कुमार मिश्रा नाम के फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर युवक का वीडियो शेयर किया है.  संचिता बासू भागलपुर की ही रहने वाली हैं. वह साउथ इंडस्ट्रीज में काम करती हैं. उनकी पढ़ाई भागलपुर के माउंट कार्मेल स्कूल से हुई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक ड्राइवर बता रहा है कि वह एक्ट्रेस के बिना जी नहीं पाएगा. ड्राइवर ने बताया कि वह गाड़ी चलाता था. वह हर दिन एक्ट्रेस का रील देखता था. उसके बाद उसे संचिता से प्यार हो गया. रील देखने के चक्कर में वह काम नहीं कर पा रहा था. उसने संचिता को कभी नहीं देखा है, बस उससे प्यार करता है. संचिता के लिए वह अपनी दोनों किडनी तक डोनेट करने को तैयार है. 

दोनों किडनी करेगा डोनेट

ड्राइवर ने बताया कि उसका प्यार एकतरफा जरूर है लेकिन वह संचिता से बेहद प्यार करता है और उसके बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकता है. ड्राइवर ने अपने फोन में संचिता के कई वीडियोज भी सेव कर रखे हैं. ड्राइवर ने कहा कि वह अपनी दोनों किडनी भी डोनेट करना चाहता है. सोशल मीडिया पर इस अनोखी प्रेम कहानी के चर्चे जोरों पर हैं. 

ये भी पढ़ें-

हनीमून पर पत्नी ने पहने छोटे कपड़े तो मांग लिया तलाक, वकील ने बताई पति-पत्नी के डिवोर्स की चौंकाने वाली वजहें