Samay Raina Viral Video: कहावत है कि समय बहुत बलवान होता है. यानी इंसान को लगता है कि वह जो चाहे वह कर सकता है. लेकिन कभी-कभी समय यानी वक्त इस तरह की चाल चलता है कि सभी बने बनाए प्लान रखे रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है समय के साथ समय यानी समय रैना. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ अरसे में समय रैना ने जो ख्याति पाई है वह शायद ही किसी कॉमेडियम ने पाई हो. 

उनके शो इंडियाज गोट लेटेंट ने खूब धमाल मचा रखा था. लेकिन इस शो के आखिरी रिलीज किए गए एपिसोड जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया आए हुए थे. उन्होंने एक अपमानजनक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इस वजह से रणवीर इलाहाबादिया समेत समय रैना और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई. समय रैना ने यूट्यूब से अपने शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए और फिलहाल जांच चल रही है. इसी बीच समय रैना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

फराह खान के साथ का वीडियो वायरल 

समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट में बहुत से सेलेब्रिटी आते थे. जिनमें से कई शो उन्होंने अबतक रिलीज नहीं किए थे. लेकिन अब शायद वह रिलीज भी नहीं हो पाएंगे. क्योंकि अब उनका शो इंडियाज गोट लेटेंट अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दिया है.

 

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों को महिला की आंख के पीछे खोए हुए पांच कॉन्टैक्ट लेंस मिले, हैरान कर देगी खबर

इस वीडियो में समय रैना बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के साथ नजर आ रहे हैं. तो इसमें ऊर्फी जावेद और रैपर कृष्णा भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन बता दें यह वीडियो उनके अनरिलीजड एपिसोड से है. जो शायद अब रिलीज ही ना हो पाए. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: ये पाकिस्तान में रहने का खौफ है! हवा में फाइटर प्लेन देखते ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हो गई हवा टाइट

लोग कर रहे हैं गुस्सा

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @musicalsatans नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 15000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तो कई हजार लोग देख चुके हैं. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. कई लोग समय रैना पर गुस्सा भी कर रहे हैं.

क्योंकि इस वीडियो में ऊर्फी जावेदस फराह खान और रैपर कृष्णा है लेकिन अभी यह वीडियो रिलीज नहीं हो पाएगा. इसलिए लोग समय रैना को खूब कोस रहे हैं. क्योंकि उनकी एक हरकत की वजह से अब उन्हें यह मजेदार कंटेंट नहीं दिख पाएगा. 

यह भी पढ़ें: कार चलाई, लड़की फंसाई और बन गया घर जंवाई! ड्राइविंग की स्टाइलिश आर्ट ने जीता महिला का दिल, ड्राइवर से बन गया दुल्हा!