कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ने लगता है तो वो बहरा, गूंगा और अंधा हो जाता है. एक और कहावत ये है कि जब दिल लगा गधी से तो हूर क्या चीज है. इसी का जीता जागता उदाहरण इन दिनों पाकिस्तान से वायरल हो रहा है, जहां एक महिला ने बस ड्राइवर से केवल इसलिए शादी कर ली क्योंकि उसे ड्राइवर का गियर बदलने का स्टाइल पसंद आ गया था. इस महिला की लव स्टोरी पढ़कर एक बार के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे.
क्योंकि महिला ने प्यार में ऊंच नीच और अमीरी गरीबी सब छोड़कर अपना हमसफर खोज लिया है, और वो हमसफर कई सारे लोगों को रोज अपनी मंजिल पर बस चलाकर पहुंचाता है. वही ड्राइवर जब महिला का ड्राइवर बना तो उनकी जोड़ी भी बन गई. लेकिन कोई महिला किसी ड्राइवर के गियर बदलने के स्टाइल पर फिदा हो सकती है ये बड़े अचंभे वाली बात है.
पाकिस्तान में महिला ने गियर बदलने से प्रभावित हो ड्राइवर से कर ली शादी
मामला पाकिस्तान का है जहां एक जोड़े ने मोहब्बत की नई इबारत लिखते हुए दुनिया को बताया कि मोहब्बत ना तो पैसे की मोहताज होती है और ना ही हुस्नो नुमाईश की. मोहब्बत मोहताज होती है तो बस आंखों की. सारा खेल आंखों का होता है, जब दो विपरीत लिंग वाले लोगों की नजरें एक दूसरे से मिलती है तो दिस अपने आप मिल जाते हैं, फिर चाहे सामने वाला शहंशाह हो या फिर बस का एक ड्राइवर. जी हां, 17 साल की खदीजा को 21 साल के ड्राइवर फरहान से केवल इसलिए प्यार हो गया क्योंकि वह बड़े शानदार अंदाज से बस के गियर बदला करता था.
शादी से पहले बाजी कहकर बुलाता था ड्राइवर
मामला लगभग तीन साल पुराना है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कमाल की बात तो ये है कि फरहान पहले खदीजा को बाजी कहकर पुकारता था. लेकिन खदीजा ने ही ड्राइवर फरहान से अपनी मोहब्बत का इजहार कर डाला. जिसके बाद फरहान के नसीब आसमां की सैर को निकल पड़े. फरहान ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके गियर बदलने के तरीके पर भी किसी लड़की का दिल आ सकता है. अब दोनों खुशी खुशी साथ हैं और एक दूसरे से खूब मोहब्बत करते हैं.
यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर
यूजर्स ने लिए मजे
पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसे लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बस एक गियर बदलने की देरी है और वो आपके सपनों की राजकुमारी बन जाएगी. एक और यूजर ने लिखा..मुझे ड्राइविंग सीखने का एक और बहाना मिल गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कार चलाई, लड़की फंसाई और बन गया घर जंवाई.
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो