हाल ही में दिल्ली में एक महिला की मेट्रो के दरवाजे में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई थी. लेकिन अब जापान मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मेट्रो के दरवाजों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए जापान ने नई तरकीब आजमाई है. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो इंडिया में भी होना चाहिए.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जापान की एक मेट्रो में दरवाजे बंद होने से पहले एक जाली नुमा नेट मेट्रो के दरवाजे को कवर कर लेती है. जिससे कोई भी शख्स दौड़कर मेट्रो में ना चढ़ सके और हादसों पर लगाम लगाई जा सके. जालीनुमा नेट ना होने से यात्री दरवाजे बंद होते वक्त भी जबरन मेट्रो में दौड़ कर घुसने का प्रयास करते हैं, जिससे कई बार बैग, साड़ी और भी कई चीजें मेट्रो के दरवाजों में फंसने का डर रहता है. जिससे कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं और कई बार तो यात्री की जान भी चली जाती है. ऐसे में जापान मेट्रो ने दरवाजों के बंद होने से पहले मेट्रो को नेट से कवर करके एक अच्छा कदम उठाया है.


देखें वीडियो






वीडियो को Figen नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 80 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सिस्टम भारत में भी होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...यह एकदम अच्छा कदम है,इससे हादसों पर लगाम लगेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जापान ने कई मायनों में दुनिया को पीछे छोड़ा हुआ है.


यह भी पढ़ें: Trending News: इंस्टाग्राम पर खाने की तस्वीर शेयर करने पर इंफ्लुएंसर को गोली मारी, क्या है पूरा मामला?